Coronavirus Update: Telangana में 1 September से नहीं खुलेंगे स्कूल, HC ने लगाई रोक | वनइंडिया हिंदी

2021-08-31 283

Schools are being opened in many states across the country in view of the decreasing cases of corona. At the same time, the Telangana High Court has banned the reopening of schools from September 1. The court has said that no student from KG to class 12 shall be compelled to attend physical classes by any private or government school. Let us inform that the parents and workers of the state were opposing the physical classes.

देश भर के कई राज्यों में Coronavirus के कम होते मामलों को देखते हुए स्कूल खोले जा रहे हैं. वहीं Telangana High Court ने 1 सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि किसी भी निजी या सरकारी स्कूल द्वारा केजी से कक्षा 12 तक के किसी भी छात्र को शारीरिक कक्षाओं में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. बता दें कि राज्य के माता-पिता और कार्यकर्ता फिज‍िकल क्लासेज का विरोध कर रहे थे.

#Coronavirus #Telangana #SchoolReopen

Videos similaires